भारतीय नौसेना का वर्ष 2022 के लिए वार्षिक मरम्मत और वार्षिक बुनियादी ढांचा एवं स्वदेशीकरण सम्मेलन का शुभारम्भ

0

भारतीय नौसेना के वर्ष 2022 के लिए वार्षिक मरम्मत और वार्षिक बुनियादी ढांचा एवं स्वदेशीकरण सम्मेलन का शुभारम्भ 31 मार्च 2022 को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय में दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल एम ए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम द्वारा किया गया।https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix1RBT3.JPG सम्मेलन में वाइस एडमिरल संदीप नैथानी, एवीएसएम, वीएसएम, चीफ ऑफ मैटेरियल की अध्यक्षता में नौसेना मुख्यालय के प्रतिनिधियों के अलावा सभी कमानों, नौसेना गोदी/मरम्मत यार्डों और सामग्री आपूर्ति संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सरकार की आत्मनिर्भर भारत की पहल के अनुरूप ही इस वर्ष के सम्मेलनों में एक सत्र स्वदेशीकरण को भी समर्पित था। चीफ ऑफ मैटेरियल ने अपने संबोधन में रक्षा क्षेत्र में सार्वजनिक निजी संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। सुधार व मरम्मत प्रक्रियाओं पर विचार-विमर्श, किसी भी चुनौती के लिए पोतों को तैयार रखने में रखरखाव नीतियों को बदलने पर चर्चा और नौसेना की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु बुनियादी ढांचे में वृद्धि की समीक्षा, इस सम्मेलन का मुख्य एजेंडा था।