17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh जयपुर बोलकर निकली अंजू, प्यार की खातिर पहुंच गई पाकिस्‍तान! पति और...

जयपुर बोलकर निकली अंजू, प्यार की खातिर पहुंच गई पाकिस्‍तान! पति और बच्चों को छोड़ घर से भागी

5

भारत की रहने वाली 35 साल की अंजू प्रसाद अब पाकिस्‍तान में सीमा हैदर की तरह पॉपुलर हो रही हैं। अंजू की लवस्‍टोरी फेसबुक पर पाकिस्‍तान के नसरुल्‍ला के साथ शुरू हुई और अब दोनों मुल्‍कों में सुर्खियां बटोर रही है। अंजू, नसरुल्‍ला से बेहद प्‍यार करती हैं।

कथित तौर पर प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी तो अब हर कोई जान चुका है. सीमा हैदर के बाद कई ऐसी खबरें आईं, जिसमें विदेशी महिलाएं अपने बच्चों को लेकर भारत अपने प्रेमी से मिलने आ पहुंची हैं. लेकिन इस बार राजस्थान में जो हुआ वह हैरान करने वाला है. राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू अपने प्रेमी के खातिर पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गई है. पति अरविंद को बीते रविवार पता चला कि जो अंजू जयपुर का बोलकर घर से निकली थी, वह अपने परिवार को छोड़कर अब लाहौर में है. जब पुलिस पति के पास पहुंची औऱ पूछताछ की तो सबके होश उड़ गए.

दरअसल, अरविंद कुमार (अंजू के पति) ने बताया कि घर से निकलने से पहले अंजू ने उसे बताया था कि वह जयपुर में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही है. लेकिन, रविवार की रात में उसने फोन कर कहा कि वह लाहौर में है. अरविंद का कहना है कि उसे नहीं पता कि अंजू लाहौर क्यों गई है और उसने वीज़ा और कैसे मिला? अरविंद का मानना है कि यह सीमा हैदर जैसा केस नहीं है, क्योंकि अंजू के पास सभी दस्तावेज थे. पीड़ित पति अरविंद का कहना है कि पत्नी अंजू ने उसे कहा था कि 2-3 दिन में घर वापस आ जाएगी. इसलिए पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.

अरविंद का कहना है कि अब उसके बच्चे तय करेंगे कि अगर उनकी मां वापस भी आती है, तो उनके साथ रहना है या नहीं. यह पहली बार हुआ है जब महिला अपने घरवालों को बताए बिना कहीं गई है. अरविंद का कहना है कि अंजू ने उसे धोखा दिया है और वह अब उसके माता-पिता को बुलाएंगे और साथ बैठकर आगे उठाए जाने वाले कदम पर फैसला करेंगे.

3 साल से फेसबुक पर पाकिस्तान के व्यक्ति से था संपर्क

अऱविंद सरकार से अपील कर रहे हैं कि अगर उसके पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं, तो उसे वापस आने की अनुमति दी जानी चाहिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की गई है. प्रारंभिक जांच में ये मालूम चला है कि अंजू 2-3 साल से फेसबुक और व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बातें करती थी. उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया कि वह दोस्त से मिलने जा रही है, लेकिन 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई. भिवाड़ी एसएसपी सुजीत शंकर का कहना है कि पुलिस को अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

2020 में पासपोर्ट के लिए किया था अप्लाई

वहीं, यह भी पता चला है कि अंजू ने साल 2020 में पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन पुलिस के पास इसकी कोई और जानकारी नहीं है. प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है, लेकिन जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. क्योंकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है इसलिए पुलिस औपचारिक जांच नहीं कर सकती.

वहीं, अगर पासपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट फर्जी पाए जाते हैं तो पासपोर्ट एक्ट और अन्य अधिनियम के तहत अंजू पर कार्रवाई भी की जा सकती है. एसएसपी सुजीत शंकर का कहना है कि जरूरत पड़ने पर सभी पहलुओं की जांच की जाएगी.

ReadAlso;Coronavirus in Pakistan: लॉकडाउन के बीच पाक में हिंदुओं को राशन देने से सरकार का इन्कार