17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news “भाभी जी घर पर हैं” की अनीता ने सोशल मीडिया पर शेयर...

“भाभी जी घर पर हैं” की अनीता ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे संग पहली फोटो

9

घर घर में छाई हुई टीवी “सीरियल भाभी जी घर पर हैं” की अनीता माँ बन गई है उन्होने बेटे को जन्म दिया अनीता भाभी यानी की सौम्या टंडन पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बेबी बंप की फोटोज भी शेयर कर रही थीं।

भाभी जी घर पर हैं शो से ब्रेक लेना यही कारण था सौम्या ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी अपने प्रशंसकों को नए साल साझा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर न्यूली बॉर्न बेबी की फोटो भी शेयर कर दी है। तस्वीर में उनके पति भी नजर आ रहे हैं।

बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा है।

सौम्या हुए लिखा ‘Our bundle of joy’. तस्वीर में सौम्या और उनके पति दोनों ने बेटे को गोद में लिया है। दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। सौम्या के जीवन में साल 2019 एक बड़ी खुशहाली लेकर आया है।किसी भी औरत के लिए साल की शुरुआत में ही बच्चे को जन्म देने से ज्यादा बड़ी खुशी भला और क्या हो सकती है। तस्वीर साझा करते ही उन्हें प्रशंसकों द्वारा ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।