आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को जीएमआर समूह को विशाखापट्टनम के पास भोगापुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास की मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) आधार पर भोगापुरम हवाई अड्डे के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पेरनी वेंकटरमैया ने कहा कि हवाई अड्डे के विकास के लिए जीएमआर की सबसे ऊंची बोली को मंजूर किया गया।
सूचना मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि शुरुआत में हवाई अड्डे का विकास 2,703 एकड़ जमीन पर किया जाना था, लेकिन अब हमने इसके लिए जीएमआर को 2,200 एकड़ जमीन ही देने का फैसला किया है। शेष जमीन का विकास राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इस सौदे का कोई ब्योरा नहीं दिया।