17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, गाड़-गदेरों से दूर रहने...

उत्तराखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, गाड़-गदेरों से दूर रहने की अपील

14

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से भले ही मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन पहाड़ पर अब यह समस्या बनने लगी है। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने आज (बुधवार) और कल प्रदेश के कई इलाकों में तेज दौर की बारिश की संभावना जताई है। इससे गाड़-गदेरों का जलस्तर बढ़ सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज (बुधवार) प्रदेश के अधिकतर हिस्साें में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। इसका ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

विशेष तौर से उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में तेज दौर की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। कहा कि बारिश के दौरान गाड़-गदेरों के आसपास खड़े न हों। खासतौर पर चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को हिदायत देते हुए कहा, बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। ऐसे में गर्म कपड़े व अन्य जरूरत की सामग्री अपने साथ रखें। आने वाले दिनों की बात करें तो दस मई तक प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा।

दून में मंगलवार की शाम हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, इससे कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। उधर, आज (बुधवार) भी मौसम बदला रहेगा। मंगलवार को सुबह मौसम खुला तो दिन के समय धूप खिलने से गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि बीच-बीच में हवाओं के झोंकों ने तापमान को बढ़ने से रोके रखा।

वहीं, शाम को करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कमी के साथ 33.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रात के न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से एक डिग्री की कमी दर्ज की गई। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात मई को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं।