लक्ष्मी बॉम्ब के बाद एक और साउथ रिमेक फिल्म में काम करेंगे अक्षय

1

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपने प्रोजेक्ट की वजह से काफी बिजी रहते हैं। उनकी कई फिल्में बनकर तैयार हैं और कुछ की शूटिंग में वे बिजी हैं। इस साल एक्टर की केसरी रिलीज हुई। अब 15 अगस्त को मिशन मंगल सिनेमाघरों में आएगी।

इस मूवी को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है। खबरें हैं कि मिशन मंगल की रिलीज से पहले अक्षय और जगन शक्ति ने तमिल सुपरहिट फिल्म कत्थी  के हिंदी रीमेक के लिए हाथ मिला लिया है।

कत्थी में साउथ सुपरस्टार विजय लीड रोल में थे। इसके हिंदी रीमेक का नाम इक्का रखा जा सकता है। जगन शक्ति और अक्षय कुमार ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। खबर के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। मिशन मंगल की वजह से इसे शुरू करने में देर हुई। कत्थी 2014 में रिलीज हुई थी।