17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना वायरस पर सुहागनगरी में बोले अखिलेश यादव...

प्रदेश में बेकाबू हुए कोरोना वायरस पर सुहागनगरी में बोले अखिलेश यादव   

11
 फीरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में सीयरदेवी माता मंदिर पर नेजा चढ़ाने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार पर जमकर बरसे। वैक्सीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार पहले गरीबों को वैक्सीन लगवाए उसके बाद समाजवादी लोग वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों ने निदेशकों और डॉक्टरों को वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद कोरोना हो रहा है। सरकार इसका जवाब दे कि आखिर कोरोना क्यों हो रहा है।अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने माता सीयर देवी के दर्शन का उत्तर प्रदेश की खुशहाली मांगी है। नक्सली हमले पर उन्होंने कहा कि हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। जनता ने भरपूर वोट देकर सरकार चुनी है। देश के जवान शहीद हो रहे हैं। मैं शहीदों के परिवार के साथ हूं और मांग करता हूं कि सरकार शहीदों का भरपूर सम्मान करे। मुख्तार अंसारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके परिवार को कानून पर भरोसा है। लेकिन भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कृषि कानूनों की किसान के साथ छल बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है वह ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री जिस तरह ठोको मारो की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं की। पूजा अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेजा चढ़ाया और क्षेत्र के विकास का वादा करके लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व सांसद अक्षय यादव, मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप तेजू, पूर्व मंत्री रामजी लाल सुमन, प्रदेश सचिव अवनींद्र यादव आदि थे।टूंडला तहसील मुख्यालय के 12 किमी दूर कोट कसौंदी में सीयर माता देवी का मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। सीयर माता निषाद समाज की कुल देवी हैं। मंदिर की स्थापना कोट कसौंदी रियासत के राजा गजराजा ने मंदिर की स्थापना कराई थी। बुंदेलखंड के वीर योद्धा आल्हा ऊदल ने यहां मल विद्या सीखी थी। देश भर के निषाद समाज के लोग यहां दर्शन करने आते है और नेजा चढ़ाते है।