17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh ऑस्ट्रेलिया के आसमान पर गरजे भारतीय वायुसेना के विमान, पिच ब्लैक...

ऑस्ट्रेलिया के आसमान पर गरजे भारतीय वायुसेना के विमान, पिच ब्लैक अभ्यास में ले रहे हिस्सा

12

ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में दिनांक 19 अगस्त 2022 से 08 सितंबर 2022 तक होने वाले अभ्यास पिच ब्लैक 2022 में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना का एक दल ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है। यह रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक एवं बहु-राष्ट्रीय अभ्यास है। यह अभ्यास लार्ज फोर्स एम्प्लॉयमेंट वारफेयर पर केंद्रित होगा। इस अभ्यास का पिछला संस्करण 2018 में आयोजित किया गया था। अभ्यास का 2020 संस्करण कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था । इस वर्ष के अभ्यास में विभिन्न वायु सेनाओं के 100 से अधिक विमान और 2500 सैन्यकर्मी भाग लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के आसमान में भारतीय लड़ाकू विमानों की गरज सुनाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास एक्सरसाइज पिच ब्लैक (Pitch Black 2022) में शिरकत करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के चार सुखोई-30 विमान पहुंच चुके हैं. बता दें यह आयोजन 19 अगस्त 2022 से 8 सितंबर 2022 होगा. इस युद्धाभ्यास में भारत अमेरिका समेत कई देश हिस्सा ले रहे हैं।

क्वाड देशों में रिश्तों को और मजबूत करने की कवायद: एशिया में चीन के रूप में उभरती हुई ताकत के खिलाफ क्वाड देश लामबंद हो रहे हैं. ऐसे में क्वाड देशों के बीच आपसी सहयोग और संबंध को मजबूत करने के साथ साथ आपस में सैन्य सहयोग बढ़ाने के इरादे से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।

कई देश ले रहे हैं युद्धाभ्यास में हिस्सा: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले द्विवार्षिक वायुसैनिक अभ्यास का नाम पिच ब्लैक (Pitch Black 2022) रखा गया है. युद्धाभ्यास का आयोजन रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स ने किया है. इसमें 16 देशों की वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों के साथ हिस्सा ले रही है. भारत के अलावा इस अभ्यास में जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान की वायुसेनाएं हिस्सा ले रही हैं।

ग्रुप कैप्टन वाईपीएस नेगी के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में 100 से अधिक वायु योद्धा शामिल हैं, जिन्हें चार सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू और दो सी-17 विमानों के साथ तैनात किया गया है। वे एक जटिल वातावरण में मल्टी-डोमेन एयर कॉम्बैट मिशन को अंजाम देंगे और भाग लेने वाली वायु सेना के साथ सर्वश्रेष्ठ परमपराएं साझा करेंगे।