अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशि बनीं दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री

1

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशि को दिल्ली मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद आतिशि मौजूदा दौर में भारत की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दल की हुई बैठक में आतिशि के नाम पर मुहर लगी है. विधायक दल की बैठक में आतिशि के नाम का प्रस्ताव अरविंद केजरीवाल ने खुद रखा था, जिसपर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है.

आम आदमी पार्टी के विधायक दल की हुई बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली की सीएम आतिशि ही होंगी. दिल्ली सीएम की कुर्सी पर महिला मुख्यमंत्री के रूप में इसके पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज भी रह चुकी हैं. इस तरह से आतिशि दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. मौजूदा महिला मुख्यमंत्री की बात करें तो पूरे देश में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बाद आतिशि दूसरी मौजूदा महिला मुख्यमंत्री होंगी.