
तरह तरह के जेहाद के बीच अब इंदौर में दुल्हन जेहाद सामने आया है. यहां 5 साल के बच्चे की मां को अविवाहित बताकर ब्राह्मण समाज के युवक से शादी करवा दी गई. दुल्हन जब घर आई तो उसके मुंह से या अल्लाह और अल्लाह की कसम जैसे शब्द निकले तो वर पक्ष को पता चला कि दुल्हन तो मुस्लिम है. दुल्हन ढाई से तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गई और अब ठगाया पीड़ित पति इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है.
अब पीड़ित परिवार परशुराम सेना के साथ शिकायत करने कमिश्नर कार्यालय पहुंचा है – इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया खुर्द गांव के रहने वाले जसवंत कुशवाह की शादी के लिए परिजन दुल्हन की तलाश में जुटे थे. इस दौरान जसवंत के भाई रवि कुशवाह की मुलाकात मुकेश मराठा नामक व्यक्ति से हुई उसने जसवंत की शादी के लिए 20 हजार रुपए लेकर आष्टा की लड़की के बारे बताते हुए उनसे मुलाकात करवाई. 26 फरवरी 2024 को दोनों की शादी की तारीख तय हुई. जसवंत का परिवार पूरी तैयारी कर चुका था, लेकिन रात इंदौर आते समय दुल्हन का एक्सीडेंट होने की बात कहकर शादी निरस्त करवा दी गई.
इसके बाद मुकेश ने उनकी मुलाकात कोमल और नेहा से करवाई. कोमल ने ढाई लाख रुपए लेकर निकिता नामक युवती को ब्राह्मण समाज और अविवाहित बताते हुए जसवंत और उसके परिवार से मिलवाया. इसके बाद 26 फरवरी को निकिता से जसवंत की शादी करवा दी. लेकिन शादी के चंद दिनों बाद ही आम बोलचाल में निकिता के मुंह से या अल्लाह और अल्लाह कसम जैसे शब्द निकले तो परिजनों को उस पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई तो निकिता ने अपना नाम नाजिया बताया.