
उत्तर प्रदेश मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे सांप के काटने से हुई दुर्घटना दिखाने की खौफनाक साजिश रच डाली।
घटना का शिकार हुआ अमित एक सीधा-सादा मजदूर था, जो रोज की तरह काम से लौटकर चारपाई पर सो गया था। अगली सुबह उसका शव चारपाई पर मिला और बगल में एक जिंदा सांप भी मौजूद था। गांव में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल हुए जिनमें सांप को चारपाई पर घूमते हुए और अमित को डंसते हुए दिखाया गया। परिवार और गांव वालों ने मान लिया कि मौत सांप के काटने से हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया पर्दाफाश
मामले की असलियत तब सामने आई जब अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। डॉक्टरों ने साफ किया कि मौत की वजह सांप का ज़हर नहीं बल्कि गला घोंटना है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच तेज कर दी गई। जांच के दौरान शक की सुई सीधे पत्नी रविता की ओर गई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो रविता और गांव के एक युवक की साजिश का खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि रविता के गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध थे। अमित उनके रिश्ते में रुकावट बन रहा था, इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
सांप के जरिए हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश
प्लान के मुताबिक, आरोपी बाजार से एक जिंदा सांप लेकर आए। रात में अमित की गला दबाकर हत्या की गई और फिर उसके शव के पास सांप को छोड़ा गया ताकि यह प्रतीत हो कि वह सोते समय सांप ने उसे काट लिया। इस साजिश को पुख्ता बनाने के लिए वीडियो भी बनवाए गए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी चालाकी पर पानी फेर दिया। पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
पुलिस का बयान, “यह एक सोची-समझी हत्या थी जिसे एक्सीडेंट की शक्ल देने की साजिश रची गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर सच्चाई सामने आई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की चार्जशीट तैयार की जा रही है।”
यह मामला न केवल कानून व्यवस्था की सख्ती को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह सोशल मीडिया और दिखावे के जरिए हत्याएं छुपाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल गांव में सनसनी फैली हुई है और लोग इस खौफनाक साजिश को लेकर स्तब्ध हैं।