उत्तर प्रदेश चुनाव में जिन्ना की एंट्री के बाद अब हुई ट्रम्प की एंट्री

0

उत्तर प्रदेश चुनाव में सियासी माहौल पूरी तरह से गरमा गया है विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अब 14 फरवरी को होना है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। अब इसमें सोसल मीडिया भी आरोप में शामिल हो गया है।

उत्तर प्रदेश चुनाव में जिन्ना की एंट्री करवाने के बाद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी एंट्री करवा दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्रम्प और पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए योगी और मोदी दोनों पर निशाना साधा है।

अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘जीत की अपील कर के, जिसका भी है हाथ उठाया, वो जितने भी वोट से हारता उससे ज़्यादा से हरवाया’ अखिलेश ने इस ट्वीट के साथ दो फोटो शेयर की है। एक में ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ ऊपर करके खड़े हैं, जबकि दूसरे में ठीक उसी तरह हाथ ऊपर करके मोदी और योगी खड़े हैं। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साथ पीएम मोदी की इसी फोटो को ट्विटर पर साझा किया था।

योगी आदित्यनाथ लिखा- पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने..कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है॥

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनका चेहरा बता रहा है कि अब गुंडागर्दी की सरकार उत्तर प्रदेश में लौटकर नहीं आएगी। चाहे वे कितने भी कट्टरपंथियों को जोड़ने की कोशिश कर ले। अखिलेश यादव कितना भी हिजाब का आंदोलन चला लें। गिरिराज ने कहा कि अखिलेश यादव जेल में बंद आजम खान, अतीक अहमद को प्रगतिशील कह रहे हैं। अगर ये लोग प्रगतिशील है तो उत्तर प्रदेश की जनता भी इन्हें प्रगति के रास्ते पर बाहर भेज देगी।