17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news लंबे समय के बाद एक बार फिर भारतीय जर्सी में दिखेंगे रोहित-विराट,...

लंबे समय के बाद एक बार फिर भारतीय जर्सी में दिखेंगे रोहित-विराट, फैंस में खुशी

8

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आने वाली है। करीब एक हफ्ते बाद टीम इंडिया के दो सबसे पसंदीदा खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया गया है। आईपीएल के बाद यह पहला मौका होगा जब रोहित और विराट भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसका दूसरा और अंतिम मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर तक खेला जा रहा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रहे हैं। आखिरी बार दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए खेला था। दोनों अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा, दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए प्रदर्शन बेहद अहम माना जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गौर करने वाली बात यह है कि वनडे टीम की कप्तानी अब शुभमन गिल के हाथों में है, जिन्हें आने वाले वर्षों में टीम इंडिया को नई दिशा देने की जिम्मेदारी दी गई है।

टीम मैनेजमेंट की कोशिश होगी कि इस सीरीज के जरिए 2027 विश्व कप के लिए एक मजबूत संयोजन तैयार किया जा सके। ऐसे में रोहित-विराट के अनुभव और प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।