नेपाल से लगी बिहार की सीमा पर चौकसी बढायी गयी विज्ञापन

0

: बिहार पुलिस ने एएसबी से मिली खुफिया जानकारी के बाद आतंकी घुसपैठ की सूचना के बाद नेपाल की सीमा से सटे जिलों में चौकसी बढ़ा दी है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शुक्रवार को कहा कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल की ओर से कोरोना वायरस संक्रमित 40-50 लोगों द्वारा घुसपैठ किए जाने की जानकारी साझा की थी। इसके बाद हमने सीमावर्ती :नेपाल से सटे: जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है ।

एसएसबी को भी कहा है कि चौकसी रखे और पूरा प्रयास होगा कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं घुसे । बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा ‘एसएसबी की खुफिया इकाई को आतंकियों के घुसपैठ की फिराक में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से सारे जिला प्रशासन और एसएसबी अलर्ट हैं’ ।

गौरतलब है कि रामगढ़वा के पनटोका स्थित एसएसबी की 47वीं बटालियन के समादेष्टा ने 03 अप्रैल को बिहार के पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन को सूचित किया था कि नेपाल के परसा जिला के सेरवा थाना अंतर्गत जगन्नापुर गांव निवासी जालिम मुखिया भारत में कोरोना महामारी फैलाने की योजना बना रहा है।

मुखिया कुख्यात तस्कर है और वह नेपाल के जरिये भारत में अवैध हथियारों और नकली नोट की तस्करी में शामिल है, वहीं, सशस्त्र सीमा बल के पटना में पदस्थापित महानिरीक्षक संजय कुमार ने एसएसबी द्वारा उक्त सूचना दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है।