22 जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू

1

जनपद हरिद्वार में हर साल सावन के में कांवड़ यात्रा का आयोजना होता है जिसमें शिव जी के भक्त कांवड़ में गंगा जल भरकर लाते हैं और शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है। इस बार कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से 2 अगस्त तक होनी है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गए हैं। इस यात्रा में हर साल लाखों की संख्या में यात्री हरिद्वार पहुँचते हैं, जिस कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित होता है। इन सबको ध्यान में रखकर बैठक आयोजित हुई जिसमें पड़ोसी राज्य दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की पुलिस इस बैठक का हिस्सा बने और यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

उपद्रवी और शरारती तत्वों पर होगी सख्ती

कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने केवल अस्पताल और स्कूल क्षेत्र के आस-पास शोर को नियंत्रित करने की बात कही है। यूपी में भी यही स्थिति रहेगी और यहां भी डीजे पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। हालांकि स्पष्ट किया गया है कि किसी भी उपद्रवी या शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश में कांवड़ क्षेत्र को 15 सुपर जोन, 36 जोन और 130 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जहां लगभग 7 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यात्रा में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद ली जाएगी, हरिद्वार में एक विशेष कंट्रोल रूम भी रहेगा। कांवड़ मेले में कांवड़ियों को अपना परिचय पत्र साथ रखना होगा। इसके अलावा 7 फीट से ऊंची कांवड़ बनाने और रेल की छतों पर सफर करने पर भी प्रतिबंध है। कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए यातायात रूट प्लान में बदलाव किया जा सकता है। चारधाम यात्रा को देखते हुए तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से मार्ग निर्धारित किया गया है।