17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news वन दरोगा की परीक्षा देकर लौट रही युवती की मौत, परिवार में...

वन दरोगा की परीक्षा देकर लौट रही युवती की मौत, परिवार में छाया मातम

12

उत्तराखंड के चंपावत और बागेश्वर जिलों में सड़क हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन की तरह एक और दुखद समाचार सामने आया है। बागेश्वर जिले में हुए ताज़ा सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवती लता बोरा की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह वन दरोगा की परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थीं।

स्कूटी फिसलने से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लता बोरा बागेश्वर के बहुली क्षेत्र के पास स्कूटी से लौट रही थीं कि अचानक स्कूटी फिसल गई। इस दुर्घटना में लता गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के समय स्कूटी पर चंदन सिंह बोरा और काजल नामक दो अन्य युवक-युवती भी सवार थे। हादसे में ये दोनों भी घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

इकलौती बेटी थी लता, पिता का पहले ही हो चुका है निधन

इस हादसे ने लता बोरा के परिवार को गहरा सदमा दिया है। लता परिवार की इकलौती बेटी थीं और उनके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया है। पूरे गांव में शोक की लहर है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक रूप से स्कूटी फिसलने को ही कारण माना जा रहा है।