17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime गांव में चोरी हुआ तालाब, ढूंढने वाले को मिलेगा 25 लाख का...

गांव में चोरी हुआ तालाब, ढूंढने वाले को मिलेगा 25 लाख का इनाम!

9

मध्य प्रदेश के रीवा में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां कीमती आभूषण, रुपए, हीरा मोती नहीं बल्कि सार्वजनिक सरोवर यानी तालाब चोरी हो गया. RTI के तहत खुलासा हुआ है कि करीब 25 लाख रुपए की लागत से इस सरोवर का निर्माण कराया गया था. अब सरोवर की तलाश में ग्रामीण भटक रहे हैं.

प्रशासन पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सरोवर नहीं मिला. थक-हारकर ग्रामीणों ने मुनादी कर इनाम देने की घोषणा की है. कलेक्टर ने जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

रीवा के चाकघाट क्षेत्र में “अमृत सरोवर” नाम से जो तालाब बनाया गया था, उसकी लागत लगभग ₹24.94 लाख थी, लेकिन वह जमीन पर मौजूद नहीं है—बल्कि केवल कागज़ों में ही दर्ज है। सरपंच ने सरकारी जमीन पर नहीं बल्कि अपनी निजी जमीन (रकवा नंबर 122) पर नाला अवरुद्ध कर पानी इकट्ठा कराने का दिखावा किया, जिससे तालाब होने का भ्रम फैला। अंततः ये पैसा भ्रष्टाचार के जरिये निकाल लिया गया।

ग्रामीणों ने आवाज़ उठाते हुए मुनादी कर यह कहा कि जो इस “चोरी गए तालाब” को ढूंढ कर लाएगा, उसे इनाम मिलेगा। इसका आशय था कि ये तालाब वास्तव में गायब है—भौतिक रूप में नहीं बल्कि सिर्फ दफ़्तरों की धूल में।