ये कलयुग है, अब ऐसे ही दृश्य आम हो गए हैं! चार बच्चों की मां को 15 साल छोटे लड़के से प्यार हुआ, की कोर्ट मैरिज!

3

चार बच्चों को छोड़ 15 साल छोटे प्रेमी से महिला ने की कोर्ट मैरिज, पति बोला- डर लग रहा था था कुछ खिला न दे..

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 40 वर्षीय महिला ने अपने से 15 साल छोटे 24 वर्षीय युवक के साथ भाग गई और कोर्ट मैरिज कर ली. महिला चार बच्चों की मां है. जिसमें उसकी बड़ी बेटी 18 साल, दूसरा लड़का 16 साल, तीसरा बेटा 12 और चौथा 8 साल का है. इसके अलवा महिला ने बताया कि चार सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुझे अपने पति के साथ नहीं रहा है, जहां मैं आई हूं अब उसी के साथ रहना है..