
हिमाचल प्रदेश में मंडी ज़िले के सियाथी गांव में एक पालतू कुत्ते ‘रॉकी’ की समय रहते दी गई चेतावनी ने 63 लोगों की जान बचा ली। 29 जून की रात करीब 12:30 बजे, जब मूसलधार बारिश के बीच भूस्खलन शुरू हुआ, तभी रॉकी ने असामान्य ढंग से भौंकना शुरू कर दिया।
उसके मालिक ललित कुमार ने नीचे आकर देखा कि दीवार में बड़ी दरार पड़ चुकी थी और पानी घर में घुस रहा था। उन्होंने तुरंत परिवार को जगाया और आसपास के 22 घरों में जाकर लोगों को सतर्क किया। सभी लोग समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।
रॉकी की सतर्कता और ललित की तत्परता ने पूरे गांव को बड़ी त्रासदी से बचा लिया।