होटल में मारपीट के मामले में IAS-IPS समेत 8 सस्पेंड: अजमेर में देर रात शराब के नशे में स्टाफ को पीटा था

1

अजमेर में होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में मंगलवार को सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई समेत 8 लोगों को निलंबित कर दिया। मामले में होटल मालिक की ओर से आईपीएस अफसर और उसके दोस्त पुलिकर्मियों द्वारा डंडों से पीटने का आरोप लगाया था। मामला सोमवार रात 2 बजे का था।

सरकार ने आईएएस और आईपीएस के साथ ही अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद डीजीपी के आदेश पर गैगल थाने के एएसआई रुपाराम, काॅन्स्टेबल गौतम, मुकेश यादव, टोंक में तैनात मुकेश जाट, टोंक के तहसीदार कार्यालय में कनिष्ठ सहायक हनुमान प्रसाद और टाेंक पटवारी नरेंद्र सिंह दहिया को भी सस्पेंड किया है।

बता दें कि आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई अजमेर में एसपी सिटी के पद पर तैनात थे। उन्हें सरकार ने नवगठित गंगापुर जिले का ओएसडी लगाया गया। रविवार को उन्हें रेस्टोरेंट में विदाई की पार्टी दी गई थी। पार्टी खत्म होने के बाद 12 जून को रात 2 बजे दोस्तों के साथ वह होटल में खाना खाने पहुंचे थे।

इस घटना के बाद होटल मालिक महेंद्र सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सुशील बिश्नोई अपने 4-5 साथियों के होटल आए थे। होटल के स्टाफ उमेश कुमार, महेंद्र गुर्जर और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट, गाली गलौज करने लग गए।

ReadAlso;हिंदू छात्राओं को भी हिजाब पहनाने वाले स्कूल पर चलेगा बुलडोजर; नरोतम मिश्रा बोले- फिरका परस्त ताकतों पर होगा एक्शन’