17.6 C
New York
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जापान में 6.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप, लोग दहशत में घरों से...

जापान में 6.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप, लोग दहशत में घरों से बाहर निकले

4

जापान में मंगलवार तड़के आए जोरदार भूकंप से पूरे इलाके में खलबली मच गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई, जिससे लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है और सुनामी अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है।

पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में आया भूकंप

जापान मौसम विभाग (JMA) के अनुसार, यह शक्तिशाली भूकंप पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 10:18 बजे आया। जापान के भूकंप तीव्रता पैमाने पर इसकी तीव्रता तेज़ 5 (Upper 5) दर्ज की गई। भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि कई इलाकों में इमारतें हिलती महसूस की गईं, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया।

10 मिनट बाद आया दूसरा झटका

पहले भूकंप के लगभग 10 मिनट बाद, सुबह 10:28 बजे, उसी क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया। इस दूसरे झटके को जापानी पैमाने पर कम 5 (Lower 5) की श्रेणी में रखा गया है।

सुनामी का कोई खतरा नहीं

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है। आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

एक महीने पहले भी आया था शक्तिशाली भूकंप

गौरतलब है कि यह घटना देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आए एक शक्तिशाली भूकंप के ठीक एक महीने बाद हुई है, जिसके चलते उस समय करीब 90,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा था।

जापान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप प्रभावित देशों में से एक है और यहां भूकंप-रोधी तकनीक के बावजूद हर बड़ा झटका लोगों के लिए चिंता का विषय बन जाता है।