17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news रैली में हिस्सा लेने आए 500 लोगों ने टिकट खरीदा

रैली में हिस्सा लेने आए 500 लोगों ने टिकट खरीदा

5

ढेंकनाल से भुवनेश्वर एक रैली में हिस्सा लेने के लिए आए करीब 500 लोगों ने ट्रेन का टिकट खरीदा है। इसे एक दुर्लभ कदम माना जा रहा है क्योंकि अक्सर रैली में हिस्सा लेने वाले लोग टिकट नहीं खरीदते है। एक रेलवे अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। देश के किसी भी हिस्से में सार्वजनिक सभाओं में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले सैकड़ों लोगों की भीड़ टिकट शायद ही कभी खरीदती है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ ढेंकनाल के यात्रियों ने दूसरों के लिए उदाहरण पेश किया है। उनके नेता भुवनेश्वर स्टेशन पर आए और अधिकारियों से उन्हें ट्रेन में चढ़ने के लिए थोड़ा समय देने को कहा।’’ उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर लोग अनुसूचित जनजाति से थे। मंगलवार को उन्होंने भुवनेश्वर से ढेंकनाल जाने के लिए पुरी-अंगुल एमईएमयू ट्रेन के 500 जनरल टिकट खरीदे।