पुणे में गुरुवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत का ढांचा गिरने से कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना पुणे के यरवदा शास्त्री नगर इलाके में हुई और इसके बाद दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची।
पुणे पुलिस के डीसीपी के मुताबिक एक मॉल का निर्माण किया जा रहा था तभी एक भारी स्टील का ढांचा गिर गया, सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
ReadAlso-सीएम योगी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान शंकर का किया रुद्राभिषेक
शुरुआती जांच रिपोर्ट के अनुसार, प्राथमिक जांच से संकेत मिलता है कि घटना स्थल पर एहतियाती उपायों की कमी के कारण हुई। लोहे की छड़ों के ढांचे के नीचे काम कर रहे दस मजदूर इमारत के अचानक ढह जाने से फंस गए। साथ ही स्थानीय विधायक सुनील तिंगरे ने भी मौके पर जाकर राहत कार्य का जायजा लिया।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
ReadAlso-जन चौपाल कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी जनसभा संबोधित कर रहे