17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime 16 साल के कड़के के संग भागी 40 साल की महिला!

16 साल के कड़के के संग भागी 40 साल की महिला!

10

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 40 वर्षीय महिला पर 16 वर्षीय किशोर को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर सुनवाई न होने के बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जिसमें बुधवार को गोविंद नगर पुलिस को महिला के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया.

कानपुर के गोविंद नगर निवासी एक निजी कर्मचारी ने बताया कि उनके मकान में किराए पर रहने वाली 40 वर्षीय महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी. पिता का आरोप है कि 31 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2 बजे महिला उनके 16 वर्षीय बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई. पिता को आशंका है कि महिला उनके बेटे से अनैतिक कार्य करा सकती है. उन्होंने बताया कि महिला का अपने पति से अक्सर झगड़ा होता था और वह उनकी बातों को अनसुना कर घर खाली करने से इनकार करती थी.