हादसे में दिल्ली पुलिस के 1 दरोगा, 2 सिपाही समेत 4 घायल

0
 : ग्रेनो के कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर, 2 सिपाही व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। इन्हें पुलिस ने राहगीरों की मदद से ग्रेनो के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक सैंट्रो कार
और ट्रक मथुरा की ओर जा रहे थे। कार में दिल्ली के थाना नंद नगरी में तैनात सब इंस्पेक्टर सुभाष, सिविल लाइन्स थाना दिल्ली में तैनात महिला आरक्षी आशू व नीतू की बहन नीरज सवार थीं। सभी लोग मथुरा जा रहे थे। ट्रक चालक ने एक्सप्रेस-वे पर अचानक ब्रेक मार दिया। जिस कारण कार पीछे से ट्रक में घुस गई। घटना में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना में आशू की हालत गंभीर है।