17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh वायुसेना ने लॉन्च किया नया ब्रह्मोस मिसाइल का अडवांस्ड वर्जन, बंगाल की...

वायुसेना ने लॉन्च किया नया ब्रह्मोस मिसाइल का अडवांस्ड वर्जन, बंगाल की खाड़ी में किया गया टेस्ट

3

एजेंसी:-परीक्षण, जानें वायुसेना को मिली कितनी ताकत

वायुसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के अडवांस्ड वर्जन का सफल को टेस्ट किया है। इसे सुखोई 30 एमकेआई से लॉन्च भी किया गया और बंगाल की खाड़ी में टारगेट पर हिट करवाया गया था।

भारतीय वायुसेना ने नई ब्रह्मोस मिसाइल का सफल को परीक्षण किया है। यह ब्रह्मोस एक्सटेंडेड एयर वर्जन मिसाइल है जो कि हवा से सटीक ही निशाना को लगा सकती है। बंगाल की खाड़ी में इसका सफल परीक्षण किया गया है। सुखोई- 30 एमकेआई से इसे सफलतापूर्वक लॉन्च भी किया गया। मिसाइल ने बिल्कुल सटीक निशाना को ही लगाया था। इस सफलता के साथ ही वायुसेना को अब प्रेसिसन स्ट्राइक करने की ताकत भी अब हासिल हो गई है।

अब वायुसेना जमीन और समुद्र दोनों में ही लॉन्ग रेंज ऑपरेशन को कर सकती है। ब्रह्मोस मिसाइल आवाज की गति से लगभग तेज गुना तेजी से ही चलती है। एक्सटेंडेड वर्जन ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज 350 किलोमीटर है जबकि पहले इसकी रेंज 290 किमी हुआ करती थी।