17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood ‘लॉक अप’ शो में आजमा फल्लाह और जीशान के बीच हुई लड़ाई...

‘लॉक अप’ शो में आजमा फल्लाह और जीशान के बीच हुई लड़ाई को लेकर कंगना रनौत ने किया कंमेंट, मांगी माफ़ी

14

एजेंसी। आपको बता दिया जाए कि ‘लॉक अप’ में आए दिन लड़ाई और झगड़े देखने को मिलते रहते हैं। इस शो के लिए ये कोई नई बात नहीं है। बीते दिनों आजमा फल्लाह और जीशान के बीच हुई लड़ाई ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नज़र आए। बता दे दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई हैं। जीशान अपना आपा खो बैठे थे और आजमा पर हाथ उठा दिया था। जीशान को इस हरकत के बाद शो से बाहर कर दिया गया। अब क्वीन कंगना रणौत ने भी इस पर अपने कमेंट दिए हैं।

जानकारी दे दे कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने जजमेंट डे के दौरान कहा कि मैं मंडे का एपिसोड अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही हूं। मुझ पर उस एपिसोड ने बहुत गलत असर डाला है। यह शो दूसरे लोगों को उकसाने के बारे में है, लेकिन ये सामने वाले की कसौटी है कि वह बिना हाथ उठाए कैसे शो में आगे बढ़ता है।

कंगना ने आगे कहा कि आजमा आपके साथ जो हुआ वह बहुत गलत हुआ और उसके लिए मैं आप सबकी तरफ से माफी मांगती हूं। इसके साथ ही कंगना ने प्रिंस और मुनव्वर को भी उस समय मजाक करने के लिए फटकार लगाती हुई दिखाई दी।