एजेंसी:-कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी विवाद तेज हो गया है। इस बीच ही यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र अदालत में भी पहुंच गए हैं और राहुल गांधी को परमिशन देने की मांग को की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रस्तावित दौरे को लेकर विवाद अभी तेज हो गया है। इस बीच यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र ने अदालत में पहुंच गए हैं और राहुल गांधी को कार्यक्रम में हिस्सा लेने देने की मंजूरी मांगी गई है। कांग्रेस से जुड़े हुए छात्र संगठन एनएएसयूआई की ओर से हाई कोर्ट में अर्जी को दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी के वीसी से ये कहा है कि वे कार्यक्रम के आयोजन पर एक बार फिर से विचार को करेंगे। राहुल गांधी का 6 और 7 मई का तेलंगाना दौरा प्रस्तावित है और इस दौरान ही उन्हें उस्मानिया यूनिवर्सिटी भी जाना था। यहां वह छात्रों को संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा कुछ और कार्यक्रमों में भी हिस्सा को लेने की योजना है।
कांग्रेस ने उनकी विजिट को गैर-राजनीतिक इवेंट बताते हुए ये कहा है कि वे सिर्फ छात्रों से संवाद को करेंगे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कहते हुए मंजूरी देने से इनकार को कर दिया है कि किसी भी गैर-अकादमिक गतिविधि को मंजूरी नहीं दी जा सकती, जिसमें कोई राजनीतिक व्यक्ति शामिल ना हो। यूनिवर्सिटी की ओर से 2017 के हाई कोर्ट के एक फैसले का भी जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालय में किसी भी राजनीतिक गतिविधि को मंजूरी नहीं दी जा सकती। इस आदेश के बाद में यूनिवर्सिटी ने प्रस्ताव को पारित किया था कि कैम्पस में कोई गैर-अकादमिक गतिविधि नहीं हो सकती है, जिसमें कोई राजनीतिक व्यक्ति सहभागिता रखता हो।