17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कहा-साउथवेस्ट इलाके में समय से पहले ही...

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कहा-साउथवेस्ट इलाके में समय से पहले ही आने वाला है मॉनसून..

4

एजेंसी:-मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार साउथवेस्ट मॉनसून जल्दी आ रहा है। 15 मई को अंडमान निकोबार और इससे जुड़े बंगाल की खाड़ी इलाके में भी बारिश हो सकती है। यह खबर भीषण गर्मी में राहत को देने वाली है।

इस समय भारत के ज्यादातर ही हिस्से भीषण गर्मी की मार को झेल रहे हैं। बीते सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही कुछ जगहों पर बारिश हुई थी। हालांकि अब लोगों को मॉनसून का भी इंतजार है। मौसम विभाग ने इस मामले में खुशखबरी भी सुनाई है। IMD के मुताबिक में इस बार साउथवेस्ट मॉनसून जल्दी ही आ रहा है।

मौसम विभाग ने ये बयान जारी कर के कहा है कि दक्षिण अंडमान सागर और उससे जुड़ी हुई बंगाल की खाड़ी में 15 मई को ही मॉनसून पहुंच सकता है। मौसम विभाग का ये कहना है कि अंडमान और निकोबार में 15 मई को पहली बार मॉनसून की बारिश होगी। भीषण गर्मी में मौसम विभाग की यह खबर भी काफी सुकून देने वाली है।