मुंबई:-कोश्यारी ने मुंबई के दादर क्षेत्र में ही स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और लोगों को संबोधित तक किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वहाँ पर मौजूद थे।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रविवार को ही राज्य की स्थापना के 62 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ये कहा कि महाराष्ट्र 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने वाला है और ऐसा करने वाला यह देश का पहला ही राज्य होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी स्थापना दिवस की बहुत शुभकामनाएं दी हैं।
कोश्यारी ने मुंबई के दादर क्षेत्र में स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है और लोगों को भी संबोधित किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे और दोनों को एक दूसरे का अभिवादन करते हुए भी देखा गया हालांकि, अतीत में राज्यपाल और ठाकरे विभिन्न मुद्दों पर भी एक दूसरे की आलोचना को करते रहे हैं।