17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Editorial महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान अपनी नवजात पोती के जन्म से...

महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान अपनी नवजात पोती के जन्म से हुआ बेहद खुश, उसको घर लाने के लिए किया हेलीकॉप्टर बुक

4

एजेंसी:-महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने अपनी पोती के जन्म से इतना ज्यादा खुश हुआ कि उसने उसे घर ले जाने के लिए सिर्फ हेलीकॉप्टर को बुक कर डाला। पोती का जन्म होने पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए ही किसान ने मंगलवार को नवजात का हेलीकॉप्टर से घर ले जाकर भव्य का स्वागत को किया।

पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने संवाददाताओं को ये बताया कि वह अपनी पोती का भव्य स्वागत करना चाहता था। घरवालों ने इस नवजात बच्चा की नाम को कृषिका रखा है।

बलवडकर ने ये कहा है कि जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर को ही बुक कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, में बालेवाड़ी के किसान अजीत पांडुरंग बलवाडकर ने पुणे के शेवालवाड़ी में स्थित बहू के मायके से अपनी नवजात पोती और बहू को अपने घर बालेवाड़ी लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर को किराए पर लिया।