दक्षिण कोरिया के तट रक्षकों के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की 25 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली में भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। दक्षिण कोरियाई तट रक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कमिश्नर जनरल किम जोंग वूक करेंगे, जबकि भारतीय कोस्ट गार्ड टीम का नेतृत्व भारतीय तटरक्षक बल के कार्यवाहक महानिदेशक एडीजी राकेश पाल करेंगे।
#KoreaCoastGuard Commissioner General Kim Jong Wook being given a Guard of honour on his arrival at #CoastGuardHQ #NewDelhi this morning .@RokEmbIndia @ChangJaebok1 @IndiainROK @MEAIndia #MaritimeSafety #MaritimeSecurity pic.twitter.com/N5W867mpDM
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) April 25, 2023
दोनों पक्षों द्वारा इस दौरान क्षमता निर्माण और आपसी हितों के अन्य मुद्दों सहित आपसी सहयोग को और बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाने की उम्मीद है।