फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंची महिला को आया पैनिक अटैक, इलाज जारी, देखे पूरी खबर

1

एजेंसी:-एयर इंडिया में बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे तीनों यात्रियों को हमारे स्टाफ ने बोर्डिंग गेट बंद होने से पहले ही रिपोर्ट करने के लिए कई बार सूचना को दी थी लेकिन वे लेट पहुंचे थे।

दिल्ली एयरपोर्ट से वायरल हुए एक वीडियो पर एयर इंडिया की सफाई भी सामने आई है। एयर इंडिया का यह बयान है कि तब सामने आया है जब इस वीडियो में एयर इंडिया की एंट्री गेट के पास में एक महिला फ्लोर पर गिरी हुई दिखाई दे रही है।ये दावा किया गया था कि एयर इंडिया के कर्मचारियों द्वारा विमान के बोर्डिंग गेट पर एंट्री से इनकार करने के बाद में महिला को पैनिक अटैक आया था।

दरअसल, यह मामला सामने तब आया था जब एक शख्स ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह वीडियो को शेयर करके आरोप को लगाया था कि पैनिक अटैक के बाद में भी एयर इंडिया के स्टाफ ने सिक्युरिटी को बुलााया और मेडिकल हेल्प के बजाए उसे एयरपोर्ट से बाहर कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद में एयर इंडिया ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है। एक आधिकारिक बयान में एयरलाइन ने ये कहा है कि वीडियो भ्रामक है।