प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेहमानों के लिए राज दिवस के मौके पर महिलाओं ने अपने घरों से दिये 20 रोटियां

4

एजेंसी:-जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली गांव में पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए तो महिलाओं ने एक विशेष रुप से ही तैयारी को कीया था और मेहमानों के लिए भी हर घर से ही 20-20 रोटियां को भी पहुँचाया गया था। जिस पर मेहमानों द्वारा इस कार्य की काफी प्रशंसा और सराहना को भी किया गया था।

पीएम मोदी ने रविवार को ही पंचायती राज दिवस पर सांबा जिले में आयोजित कार्यक्रम से इतर पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ में खुलकर बातचीत को किया था। पंचायत के सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री को ये बताया है कि इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की महिलाओं ने भी काफी तैयारी को किया और मेहमानों के स्वागत के लिए भी हर घर से कम से कम 20 रोटी को पहुंचाई गईं।

पाली गांव की पंचायत के प्रतिनिधियों ने गांव में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान खेती के लिए भी सौर पंप और घरों में एलईडी बल्ब तथा सौर कुकर के इस्तेमाल पर भी बातचीत को की। प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक खेती के फायदे का भी वहा पर जोरो सोरो से उल्लेख किया है।