17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime दिल्ली जहांगीर पूरी में शोभायात्रा में हुए हिंसा के लिए पुलिस कर...

दिल्ली जहांगीर पूरी में शोभायात्रा में हुए हिंसा के लिए पुलिस कर रही सख्त कारवाई

6

एजेंसी:-दीपेंद्र पाठक ने ये बताया है कि हमने यहां काफी मात्रा में ही पुलिस बल की तैनाती को किया है। हर तरह की ही शरारती गतिविधियों पर हमारी नजर तो रहती ही है। हिंसा के दौरान में जो भी लोग हथियारों के साथ में दिखे थे, वो सब के सब ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा के मामले पर पुलिस की कार्रवाई को लगातार ही जारी किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में अब तक में 24 लोगों को लगभग गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही वो दो किशोरों को भी अभी तक हिरासत में ले चुके है। इलाके में फिलहाल तो शांतिपूर्ण ही स्थिति बनी हुई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने मंगलवार को एक बार फिर से जहांगीरपुरी का दौरा कर हालातो का भी जायजा को लिया है।

जहांगीरपुरी हिंसा में जब उनसे यह बात पूछी गयी कि अगर दिल्ली पुलिस ने इस शोभायात्रा की अनुमति को नहीं दिया होता तो पुलिस भी उन लोगों के साथ में क्यों मौजूद थी जो की इस धार्मिक शोभायात्रा को निकाल रहे थे?