गुजरात में किसानों के लिए सरकार ने विशेष कृषि विविधीकरण योजना की शुरुआत की है । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना की विधिवत शुरुआत की है । योजना के तहत 2022-23 के के 14 जिलों के 1.23 लाख आदिवासी किसानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उर्वरक-बीज किट का वितरण शुरू किया गया। योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों में 143 आश्रम विद्यालयों के निर्माण के लिए रु 83.96 करोड़ का प्रोत्साहन अनुदान भी जारी किया है । किसानों को समृद्ध बनाने के लिए भाजपा की केन्द्र और राज्यों में जहां जहां सरकारें हैं वे अलग अलग कदम उठा रही हैं । किसानों को खाद और उर्वरक के लिए केन्द्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधी के तौर पर किसानों के खाते में तीन किस्तों में डालती हैं । देश के करोड़ों किसानों को 30 मई को किसान सम्मान निधी की धनराशी भेजे जाने का ऐलान केन्द्रीय कृषि मंत्री ने हाल ही में की है ।