Home news खरगोन में कर्फ्यू लागू , घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त...

खरगोन में कर्फ्यू लागू , घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त चेतावनी, दो घंटे कर्फ्यू में छूट दी गई

खरगोन। आपको जानकारी दे दिया जाए कि रामनवमी के जुलूस के समय हुए हिंसक घटना के बाद से खरगोन में कर्फ्यू लागू है। बता दिया जाए कि आज भी जिला प्रशासन ने लोगों के घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त चेतावनी देते नज़र आए। बता दिया जाए कि सिर्फ दो घंटे कर्फ्यू में छूट दी है।

जानकारी दे दिया जाए कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे ही लोग घर से बाहर निकल सकते है। आज महिला और पुरूष सभी को दो घंटे की छूट दी गई है। जानकारी दे दे वहीं लोगों को बिना वाहन के पैदल ही घर से निकलने की ज़रूरत है। छूट के दौरान दूध किराना, सब्जी, फल सहित मेडिकल, इलेक्ट्रिक, नमकीन मिठाई और रिपेयरिंग की दुकानें खुली रहने वाली है।

आपको बता दिया जाए कि कलेक्टर अनुग्रहा पी ने आज धार्मिक आयोजन और सार्वजनिक भंडारों पर रोक लगाते हुए नज़र आए हैं। रामनवमी पर शाम 5:46 पर दंगाई चेहरे पर नकाब बांधकर लगाए जा चुके हैं। आपको बता दे इलाके में मंदिर समेत घरों पर पथराव करने लगे। इसका विडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस एक-एक कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है।

Exit mobile version