उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य सरकार जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है। हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य जिलों में 8 से 10 मई के बीच पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, और इसकी अधिसूचना 17 से 20 अप्रैल के बीच जारी की जा सकती है।

प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। इस स्थिति में सरकार ने निवर्तमान ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया है। इन प्रशासकों का कार्यकाल सीमित अवधि के लिए तय किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल 1 जून को समाप्त होगा। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 10 जून तक रहेगा।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पंचायत चुनाव को लेकर जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके अलावा, चुनाव से पहले पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया भी पूरी की जानी है।
राज्य सरकार की ओर से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।