कॉंग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर कहा- ‘पाप’ कर रहे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

2

एजेंसी:-कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर गलत करार दिया है। उन्होंने ये कहा है कि बग्गा अलग पार्टी के भले ही हों लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान राजनीतिक प्रतिशोध का ही पाप को कर रहे हैं।

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर भी भाजपाई ही नहीं कांग्रेस नेता भी अरविंद केजरीवाल और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना को साध रहे हैं। शुक्रवार को ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बग्गा की गिरफ्तारी को गलत करार भी दिया है। उन्होंने ये कहा है कि बग्गा अलग पार्टी के भले ही हों लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान राजनीतिक प्रतिशोध निकालकर भी पाप को कर रहे हैं।

इससे पहले ही भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर भी बहुत बड़ा ड्रामा सामने आया है
। पहले पंजाब पुलिस ने बग्गा के आवास को जाकर उन्हें गिरफ्तार भी किया और जब अपने साथ लेकर पंजाब जाने लगी तो रास्ते में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोक दिया। फिर हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस के पास सौंप दिया। मामले में दिल्ली पुलिस ने ये तर्क दिया है कि पंजाब पुलिस ने बिना उन्हें सूचना दिए कार्रवाई को की है।