हार्ट अटैक के लक्षण कैसे पहचानें | Hindi Health Tips

1

हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी आज हर घर में पांव फैला रही है… घर का कोई ना कोई सदस्य इसकी चपेट में आ जाता है… जिसका खामियाज़ा परिवार का हर सदस्य उठाता है…

अकसर दिल तक खून को पहुंचाने वाली वाहिकाओं में खून के थक्‍के जम जाने से हार्ट अटैक आता है। इसके लक्षण एक महीने पहले से दिखाई देना शुरु हो जाते हैं, लेकिन कई बार लोग इसे पहचान नहीं पाते या फिर पहचान कर भी अनदेखा कर देते हैं
आइए आपको बताते है उन 6 मामूली लक्षणों के बारे में जिन्हें जानकर आप सतर्क हो जाएं

1. सीने में दबाव और बेचैनी – अगर आपको छाती के बीच में बेचैनी, दबाव, दर्द, जकड़न और भारीपन महसूस हो रहा है तो तुरंत डाक्‍टर से चेकअप करवाएं।

2.बेवजह की थकान लगना- अगर बिना कोई काम किए ही आपको थकान महसूस हो रहा हो तो ये समझ जाइए कि शरीर में कुछ ठीक नहीं । यह थकान हार्ट आटैक आने से एक महीने पहले ही लगना शुरु हो जाती है।

3. लंबे समय से सर्दी-जुखाम- लंबे समय से सर्दी-जुखाम की समस्‍या का मतलब है कि आपके हार्ट को सही मात्रा में ऑक्‍सीज़न नहीं मिल रहा जिससे आपका इम्‍यून सिस्‍टम प्रभावित हो रहा है

4. हाथ-पांव में सूजन- हाथ-पांव में सूजन का मतलब है कि आपका हार्ट ठीक तरह से खून को पंप नहीं कर पा रहा है, और आपके शरीर में सूजन पैदा हो रही है।

5. सांस लेने में तकलीफ- जब दिल पर अतिरिक्‍त तनाव बढ़ता है तो सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अगर आपको ये लक्षण एक महीने पहले दिखना शुरु हो तो सतर्क हो जाएं।

6.धड़कन का तेज होना- अगर आप की पल्‍स और धड़कने तेजी से बढ रही हैं तो यह असामान्‍य बात है। यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। आप तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें |

To subscribe click this link –

https://www.youtube.com/channel/UCXsAO-OBBelLjm9Sme9GEzA?sub_confirmation=1

Website :  https://www.drbole.com/

Facebook : https://www.facebook.com/drbole

Twitter :  https://twitter.com/drbole

Instagram : https://www.instagram.com/drbolecom/

Dailymotion –  https://www.dailymotion.com/Drbole_health_hindi_tips

source