कचनार एक सुंदर फूलों वाला पेड़ है। कचनार के पेड़ भारत के लगभग हर हिस्से में पाई जाती है..आयुर्वेद में इसके फूल और छाल को कई रोगों के इलाज में लाभदायक बताया जाता है…
1. अल्सर – कचनार की सूखी कलियों के काढ़े से अल्सर या ट्यूमर की समस्या दूर कर सकते हैं
2. पेट के कीड़े भगाए – इसकी बीज के तेल का सेवन करने से पेट के कीड़े खत्म किए जा सकते हैं..
3. Arthritis के लिए – कचनार की जड़ को मसल कर उबाल लें और ठंडा होने पर दर्द वाले हिस्से पर लागाएं..इसे Arthritis के इलाज में फायदेमंद माना गया है
4. Diabetes – नियमित सुबह कचनार के फूल या कली के सेवन को आयुर्वेद में लाभकारी बताया गया है..
5. Hyper-Acidity – शहद या चीनी के साथ कचनार के फूलों का सेवन आपकी Hyper-Acidity की समस्या दूर कर सकती है
6. डायरिया- डायरिया के इलाज के लिए कचनार में लगने वाले फल को सुखा कर पाउडर बना कर लेने से फायदा मिल सकता है
7. रक्तपित्त ठीक करे- कचनार की फूलों को पका लें चाहें तो चीनी मिला लें … इसके सेवन से रक्तपित्त ठीक किया जा सकता है..