पाइल्स की समस्या में आम के बीज का पाउडर , शहद में मिलाकर पानी के साथ लेने से राहत मिल सकती है। आम के पेड़ की छाल और बेल से बने काढ़े में शहद में मिलाकर पीने से दस्त के इलाज में फायदा हो सकता है। पेट मे अगर कीड़े हो जाएं तो अाम के बीज का पाउडर और विडंग पाउडर लेने से फायदा हो सकता है। गर्मी में लू से बचने के लिए कच्चे आम का शरबत पीना लाभदायक हो सकता है।
#mango #benefits_of _mango #drbole #healthy_tips