नई दिल्ली- गर्मियां आ रही हैं. गर्मियों में अपनी स्कीन का ख्याल रखना सबसे मुश्किल कामों में से एक है. गर्मियों में सूर्य की किरणें हमारी स्कीन खासकर फेस पर डायरेक्ट इफेक्ट डालती है, पर कुछ टिप्स से हम गर्मियों में अपनी स्कीन का बेहतर ख्याल रख सकते हैं.
ज्यादातर लोग तकरीबन हमेशा सनस्क्रीन का यूज करते हैं, पर गर्मियों में तो इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा जरुरी हो जाता है, पर क्या आप अपनी सनस्क्रीन को सही तरीके से यूज करते है. सनस्क्रीन का असर ठीक तरह से हो इसके लिए जरुरी है कि सनस्क्रीन को हमारा फेस अच्छे से अब्जॉर्ब कर ले. इसलिए मेकअप करने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगानी चाहिए.
भोलेनाथ की प्रिय ‘भांग’ आपको इन बीमारियों से बचा सकती है!
सनस्क्रीन लगाने से पहले moisturizer लगा ले. Moisturizer और Sunscreen यूज करने के बीच में करीब 15 से 20 मिनट का गैप रखे. साथ ही घर से निकलने के आधा घंटे पहले सनस्क्रीन लगाना चाहिए. दिन में दो बार जरुर सनस्क्रीन का यूज करना चाहिए. इसके अलावा हम सिर्फ फेस पर सनस्क्रीन लगाते थे जबकि चेहरे के साथ-साथ पूरी बॉडी यानी हाथ-पैरों पर भी सनस्क्रीन जरुर लगाएं.