1. गुलाब जल – नहाने के पानी में गुलाब जल डालकर नहाने से पूरे दिन आपके बाल गुलाब से महकेंगे।
2. Baking powder – थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर एक हल्का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और बालों की जड़ों में लगाएं। 5 मिनट बाद बाल धो लें
3. मुलतानी मिट्टी – गर्मियों में हफ्ते में एक बार दही या छाछ में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर बालों में लगाएं। लेकिन 10 मिनट से ज्यादा इसे बालों में ना रखें..
4.टमाटर का जूस- टमाटर का जूस या इसकी प्यूरी बनाकर बालों की जड़ों में 5-10 मिनट रखकर धो लें.
5. नींबू का रस – बालों को धोने के बाद उसे नींबू मिले पानी से आखिरी बार कंडीशनर करें इससे बाल ऑयली नहीं होंगे और बदबू भी नहीं आएगी।
ये थे कुछ घरेलू आसान से उपाय जिसकी मदद से आप इस गर्मी अपने बालों को पसीने की बदबू से बचा सकते हैं.. ऐसे ही और जानकारियों के लिए देखते रहें…