दमा (Asthma) और 7 Health Problems के लिए फायदेमंद कनफूटी | Hindi Health Tips

2

1. पाइल्स- पाइल्स के इलाज में कनफूटी के पत्ते का काढ़ा असरदार माना गया है

2. कान के दर्द में- इस औषधि के जूस से कान के दर्द को ठीक किया जा सकता है

3.सिर दर्द – सिरदर्द होने पर इसकी पत्तियों को पीसकर उसका भाप लें …इससे सिरदर्द में राहत मिल सकती है

4.वजन कम करे – कनफूट का जूस वजन घटाने में सहायक हो सकता है

5. बुखार में – कनफूटी की पत्तियां,गुड़ और काली मिर्च से तैयार काढ़ा लेने से बुखार और कफ दूर कर सकते हैं

6. अस्थमा – अस्थमा की शिकायत होने पर इसकी ताजी पत्तियों का जूस लिया जा सकता है

7. सूजन- शरीर में हुई सूजन पर कनफूटी और नमक का लेप लगाने से राहत मिल सकती है

ये थे कनफूटी के औषधिय गुण लेकिन किसी भी तरह का उपचार बिना किसी डॉक्टर की सलाह लिए ना अपनाएं

#Balloon_vine #piles #ear_pain #asthma #fiver #Swelling #drbole #healthy_tips

source