17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home सेहत AYURVEDA गठिया के दर्द के साथ जाने किन 5 रोगों में फायदेमंद है...

गठिया के दर्द के साथ जाने किन 5 रोगों में फायदेमंद है अपराजिता | Hindi Health Tips

24

अपराजिता (Clitoria ternatea) आसानी से पाए जाने वाला एक एक फूल है.. इसकी लता अकसर घरों के Garden की दीवारों पर देखने को मिलती है…Blue और White अपराजिता के फूल कई बीमारियों में फायदेमंद बताए जाते हैं… जैसे की गठिया , मांसपेशियों की मजबूती(muscular strength) ,आंतों की सूजन (intestinal swelling), बुखार और अधकपारी (Migraine).

1. गठिया – अपराजिता की जड़ का काढ़ा या पाउडर गठिया के दर्द फायदा पहुंचा सकता है

2. बच्चों का टॉनिक- इसकी जड़ को घी या शहद के साथ बच्चों को देने से दिमाग तेज हो सकता है साथ ही मांसपेशियां मजबूत हो सकती है

3. आंतों की सूजन- अपराजिता के बीज को आंतों की सूजन के इलाज के लिए असरदार माना गया है

4. बुखार – आयुर्वेद में अपराजिता के जड़ को बुखार ठीक करने में लाभकारी बताया गया है

5. अधकपारी- अधकपारी की शिकायत में उजले अपराजिता की जड़ का जूस नाक में डालने से आराम मिल सकता है

ये थे अपराजिता के आयुर्वेदिक गुण लेकिन किसी भी बीमारी में कोई भी उपचार खुद ना करें ..डॉक्टर की सलाह जरुर लें और देखते रहें …

#Clitoria_ternatea #muscular_strength #intestinal_swelling #Migraine #drbole #healthy_tips

Disclaimer- Purpose of displaying these medicinal properties of items/herbs on Drbole.com is just for information, patient must approach his/her doctor or ayurvedacharya before using any kind of herbal or allopathic medicine.