1. सूजन –गुड़हल के फूल का पीसकर शरीर में हुए सूजन पर लगाने से सूजन कम हो सकती है
2. मासिक धर्म- मासिक धर्म के दौरान अधिक रक्त स्त्राव होने पर गुड़हल के फूल को घी में भून कर उसका सेवन किया जा सकता है
3. कफ- गुड़हल की जड़ को कफ कम करने में असरदार बताया गया है
4. बुखार- बुखार भगाने के लिए गुड़हल की जड़ का काढ़ा फायदेमंद साबित हो सकता है
5. खून बढ़ाए- शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए भी गुड़हल को लाभदायक बताया गया है..
आयुर्वेद में गुड़हल से होने वाले ये थे कुछ बेहतरीन इलाज.. आयुर्वेद से जुड़ी ऐसी ही तमाम जानकारियों के लिए देखते रहिए…