1. कब्ज – कागजी नींबू की सूखी गुदा कब्ज दूर करने में असरदार मानी जाती है
2. कफ – कागजी नींबू का रस, भुनी हुई हींग, त्रिफला चूर्ण , मुलेठी पाउडर को मिला कर सेवन करने से कफ कम हो सकता है
3. पथरी- urinary tract में अगर पथरी हो जाए तो कागजी नींबू के रस में काला नमक मिलाकर ले सकते है
4. मिरगी – मिरगी के इलाज में कागजी नींबू का रस, नीरगुंडी के पत्ते, और नीम के पत्ते से तैयार मिश्रण को लाभकारी बताया गया है
5. डायरिया- डिसेंट्री- कागजी नींबू के मुरब्बे के सेवन से डायरिया या डिसेंट्री में फायदा हो सकता है
6. Stomach tumor- इसके जड़ की छाल और फूल को पीसकर उसे शहद-पानी के साथ लेने से राहत मिल सकती है
7. गर्भ-धारण- आयुर्वेद के कुछ जानकार इसकी बीज और नाग केसर का इस्तेमाल गर्भ धारण से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए करते हैं
तो ये थे कागजी नींबू के 7 औषधिय गुण..हालांकि आयुर्वेदिक उपचार भी किसी विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही लें.. .और हेल्दी जानकारियों के लिए देखते रहें…