बीजेपी सांसद-किसान आंदोलन के बहाने अपना उल्लू सीधा करने में लगे कुछ लोग
बीजेपी सांसद : किसान नेता अपनी बात मनवाने के लिए सरकार पर हर प्रकार से दबाव डाल रहे हैं, पर सरकार उनकी किसी भी मांग को सुनने के मुड़ में नहीं है। सरकार ने पिछले साल दिसंबर 2020 में किसान नेताओं से विज्ञान भवन में बातचीत की थी, वो बातचीत किसी भी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची। अब आंदोलन से भड़के हरियाणा के रोहतक के सांसद और बीजेपी नेता डॉ. अरविंद शर्मा ने किसान नेताओं को खरी खोटी सुनाई।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों और किसान नेताओं को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि ये किसान आंदोलन किसानों के लिए नहीं बल्कि टिकैत जैसे नेताओं के स्वार्थ को पूरा करने में लगा है। किसान आंदोलन के मंच पर कई नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं। आगे उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का मकसद किसानों के हितों के लिए लड़ना नहीं, बल्कि आगामी चुनावों में अपने लिए वोट बैंक तैयार करना है। इस किसान आंदोलन की वजह से ना जानें अब तक कितने लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंच चुका है, लोगों को अपनी नौकरियां गवानी पड़ रही हैं।
बुधवार को सांसद अरविंद शर्मा रोहतक के सर्किट हाउस आम जनता की शिकायतें और समस्याएं सुनने पहुंचे थे,
वहीं उन्होंने किसान नेताओं पर निशाना साधा।
Read: किसान आंदोलन ने पंजाब के फिरोजपुर में 400 श्रमिकों को बनाया बेरोजगार
बता दें पिछले साल से शुरु हुए इस आंदोलन को नौ महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है,
इसका कोई नतीजा अब तक नहीं निकला।
आए दिन इस आंदोलन से ज्यादा से ज्यादा किसान जुड़ते नजर आ रहे हैं।