Home desh उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

1

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार तड़के दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। पीएम मोदी ने एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पहुंचे। उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया, जिसमें अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक खास टीम भी बनाई गई है।